नोएडा में सेक्टर 93A में बने 32 मंजिला और 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवर को आज गिराया जाएगा. दोपहर ढाई बजे एक बटन दबते ही तेज धमाके का साथ दोनों इमारतें धराशायी हो जाएंगी. इसे जमींदोज होने में महज 12 सेकेंड लगेंगे. पूरी इमारत में 9640 छेद किए गए हैं, जबकि 3700 किलो बारूद लगाया गया है.
मुख्यमंत्री रहते अपने नाम खनन पट्टा करने के आरोप में ऑफिस ऑफ प्रॉफिट का आरोप झेल रहे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है. झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधायक पद के अयोग्य ठहराने का आदेश निर्वाचन आयोग को भेज सकते हैं. रांची में सीएम आवास पर विधायकों के साथ बैठक के बाद हेमंत सोरेन सभी को तीन बसों में साथ लेकर झारखंड के खूंटी जिले में स्थित एक रिसॉर्ट में पहुंचे. कुछ समय वहां बिताने के बाद हेमंत सोरेन अपने विधायकों के साथ वापस से रांची लौट आए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के मसौदे को शनिवार को मंजूरी दे दी. इसके तहत इलेक्ट्रिक वाहन (EV) खरीदने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क माफ करने, ईवी खरीदने पर प्रोत्साहन नकद राशि और रोड टैक्स माफ करने का प्रस्ताव है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि आने वाले समय को देखते हुए हम यह पॉलिसी लाएंगे. इसका उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के माध्यम से पर्यावरण प्रदूषण को कम करना है.
सोनाली की मौत के मामले में हरियाणा सरकार गोवा सरकार को चिट्ठी लिखेगी और सीबीआई जांच का अनुरोध करेगी. सोनाली के परिजनों ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की थी. इसपर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो गोवा सरकार को खत लिखेंगे . उन्होने कहा कि घटना को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से भी उन्होने बात की है.
कांग्रेस पार्टी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' की तैयारी पर चर्चा के लिए एआईसीसी मुख्यालय में 29 अगस्त को एआईसीसी (AICC)महासचिवों, पीसीसी अध्यक्षों ( PCC presidents)और 'भारत जोड़ी यात्रा' के राज्य समन्वयकों (State Coordinators) की बैठक बुलाई है. कांग्रेस की यह ऐतिहासिक पदयात्रा होगी जो 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में समाप्त होगी. तमिलनाडु में यात्रा 7 से 10 सितंबर तक चार दिन चलेगी और इसके बाद यह पदयात्रा अगले दिन केरल से आगे बढ़ेगी.
गृहमंत्री अमित शाह ने नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होने एनआईए के काम की जमकर तारीफ की और कहा कि चुनाव से पहले देश के सभी राज्यों में एनआईए की ब्रांच होगी. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि एनआईए ने दोष सिद्धि के मामले में 94 फीसदी सफलता पाई है.
पंजाब में सीआईए स्टाफ के सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की गाड़ी में बम लगाने के मुख्य आरोपी दीपक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले का मास्टरमाइंड कनाडा का गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा है. पूछताछ में दीपक ने बताया कि बम लगाने के लिए उसने कुछ देर के लिए कोरियर वाले की मोटरसाइकिल ली थी. इस पूरी साजिश में कुल नौ लोग शामिल हैं. इनमें से सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
श्रीलंका को लेकर भारत और चीन में तकरार सामने आ गई है. श्रीलंका के आंतरिक मामलों में ‘‘हस्तक्षेप’’ करने के चीन के आरोप पर भारत ने पलटवार करते हुए उससे दृढ़ता से कहा कि कोलंबो को अब ‘‘सहयोग’’ की आवश्यकता है न कि किसी अन्य देश के एजेंडे को पूरा करने के लिए ‘‘अवांछित दबाव या अनावश्यक विवादों’’ की जरूरत है
एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला है. टूर्नामेंट में इसके बाद भी दोनों टीमों की भिड़ंत होगी, लेकिन पहले मैच का रोमांच अलग ही होगा. करीब 10 महीने बाद दोनों टीमें इंटरनेशनल क्रिकेट में आमने-सामने हो रही हैं. इससे पहले इनके बीच आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2021 को टी-20 वर्ल्ड कप में हुआ था.
नेटफ्लिक्स नए ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सस्ते ऐड सपोर्टेड सब्सक्रिप्शन पर काम कर रहा है. कंपनी ने इसके लिए हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट से हाथ भी मिलाया था. अब खबर यह है कि नेटफ्लिक्स के ऐड सपोर्टेड प्लान्स के प्राइस लीक हो गए हैं. नेटफ्लिक्स अपने नए ऐड सपोर्टेड प्लान के लिए $7 (लगभग 559 रुपये) और $9 (लगभग 719 रुपये) के बीच चार्ज करने पर विचार कर रहा है.