कंधे पर बैग टांगे रात के अंधेरे में नोएडा (Noida) की सड़क पर दौड़ता ये लड़का प्रदीप मेहरा (Pradeep Mehra) है, जो बार बार लिफ्ट (Lift)ऑफर किए जाने के बावजूद कार में बैठने से इनकार कर देता और अपनी दौड़ (Running) जारी रखता है. ऐसा इसलिए क्योंकि उसे डर है कि एक दिन लिफ्ट लेने से उसका रूटीन डिस्टर्ब ना हो जाए, कहीं इस कार की सवारी उसके सपनों से उसे एक कदम दूर ना कर दे. आखिर उसका सपना सेना (Army) में जाने का है, जिसके लिए वो हर दिन रात में प्राइवेट जॉब से दौड़ते हुए घर लौटता है और वह भी भूखे पेट..क्योंकि घर पहुंचने के बाद ही उसे खाना मिलेगा और वो भी उसे खुद बनाना पड़ेगा. मां अस्पताल में है और बड़े भाई की नाइट ड्यूटी.
ऐसे में महज 19 साल के प्रदीप के कंधे पर जिम्मेदारियों का बोझ तो है लेकिन ना तो इससे उसके सपनो के पंख ढीले पड़े और ना ही चेहरे पर शिकन..क्योंकि उसका पूरा फोकस तो अपनी मंजिल पर है. प्रदीप को लिफ्ट ऑफर करनेवाले वरिष्ठ पत्रकार और फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने ये वीडियो शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.