Threats to kill PM Modi and CM Yogi: दिल्ली से सटे नोएडा (Noida) सेक्टर -20 थाने में एक निजी समाचार चैनल के अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है कि कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी को अज्ञात व्यक्ति से ई-मेल (E-mail) आया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की हत्या करने की धमकी दी गई है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के मुताबिक ABP नेटवर्क के सीएफओ कुशन चक्रवर्ती को अज्ञात पते से ई-मेल भेजकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है.