नोएडा (Noida) का ट्विन टावर (Twin Tower) पलभर में तास के पत्तों की तरह ढह गया. जहां कुछ देर पहले बहुमंजिला ट्विन टावर खड़ा था अब वहां मलबा पसरा है. आप ब्लास्ट (Blast) के बाद उठे धुएं के गुबार के बाद की तस्वीरें देख रहे हैं. जहां जमीन पर धूल और मलबे का ढेर है. ऐसी जानकारी है कि नोएडा के ट्विन टावर से जो मलबा फैला है उसे साफ करने में करीब 3 महीने का वक्त लगेगा.
12 दिनों तक रह सकता है धुएं का असर
वहीं धूल से उठे प्रदूषण (Pollution) को कम करने के लिए प्रशासन लगातार पानी का छिड़काव कर रहा है. क्योंकि एक्सपर्ट बता रहे हैं कि इस धुएं को असर आसपास के इलाकों में करीब 12 दिनों तक रह सकता है.
आसपास की इमारतों की जांच की जा रही है
ब्लास्ट के बाद आसपास की इमारतों की जांच की जा रही है. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी बिल्डिंग में कोई क्रैक तो नहीं आया और जांच के बाद ही लोगों को वापस आने की अनुमति दी जाएगी. एक्सपर्ट बता रहे हैं कि देश में पहली बार इतनी ऊंची इमारत को जमीदोज किया गया है, ऐसे में ये भी संभव हो सकता है कि किसी इमारत में क्रैक आया हो. हालांकि नोएडा अथॉरिटी ने अपने बयान में कहा है कि आस-पास की हाउसिंग सोसाइटियों को कोई नुकसान नहीं हुआ है और जल्द स्थिति का बेहतर अंदाजा हो जाएगा