Noida Twin Tower Blast : नोएडा (Noida) के सेक्टर 93 ए में सुपरटेक (Supertech) के ट्विन टावर (Twin Towers ) कुछ ही सेकेंड में धड़ाम हो गए. ब्लास्ट के बाद मलबा फैला हुआ है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आसपास की जो इमारतें खाली कराई गई थीं, उनमें रहने वाले लोगों को वापस अपने घरों में आने की इजाजत कब मिलेगी. इसको लेकर नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की सीईओ रितु महेश्वरी (Ritu Maheshwari) का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि टेंशन की कोई बात नहीं है, ब्लास्ट सफल रहा है और इस बात की जांच की जा रही है कि कोई लेफ्टओवर एक्सप्लोसिव न हों और जांच के बाद लोगों को देर शाम अपने घरों में आने की इजाजत मिल जाएगी.
जल्द वापसी करेंगे सोसायटी के लोग
नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु महेश्वरी ने बताया कि जैसे ही अंदर से क्लीयरेंस आएगी. उसके बाद गैस की सप्लाई और इलेक्ट्रीसिटी कनेक्शन को रीस्टोर कराया जाएगा. उसके बाद रहवासियों को अंदर आनी इजाजत होगी.
दोषियों को मिलेगी सजा-अवनीश अवस्थी
वहीं ब्लास्ट के बाद ये बात जोर पकड़ रही है कि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी इस इमारत के दोषियों को क्या सजा मिलेगी, जिन्होंने इसे बनाने की इजाजत दी. इसको लेकर यूपी के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी का कहना है कि सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है और दोषियों को नहीं बख्सा जाएगी. दोषियों में नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO और कई रिटायर्ड अधिकारी शामिल हैं.