Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93A में स्थित सुपरटेक ट्विन टावर (Noida Supertech Twin Tower) जमींदोज कर दिया गया है. देश में इस तरह का पहला केस है जिसमें इतनी ऊंची इमारत को पल भर में ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान धूल का गुब्बारा उठा (cloud of dust engulfs area) और कुछ भी साफ नहीं दिख रहा था. ट्विन टावर को गिराने में वॉटर फॉल तकनीक का इस्तेमाल किया गया. टावर को गिराने के लिए 3700 किलोग्राम विस्फोटक (3700 kg explosives) का इस्तेमाल किया गया. इस दौरान सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर 6 लोग मौजूद थे. ट्विन टॉवर के पास भूकंप नापने वाले सात यंत्र लगाया गया था.
बताया जा रहा है कि करीब दो घंटे तक धूल का गुबार हवा में रहेगा. वहीं आसपास के लोगों को हटाया गया है. हेल्थ इमरजेंसी के मद्देनजर तीन अस्पताल भी अलर्ट पर रखे गए हैं. इसको देखते हुए आधे घंटे के लिए नोएडा एक्सप्रेस-वे बंद कर दिया गया.एहतियातन इलाके की बिजली काट दी गई. नोएडा ट्रैफिक पुलिस का हेल्पलाइन नंबर जारी किया था.ट्विन टावर के चारों और सीसीटीवी कैमरा लगाए गए. नोएडा अथॉरिटी ने कुछ दिनों के लिए आसपास के लोगों को अपनी खिड़कियां बंद रखने की सलाह दी है.