चालान (Challan) काटने से लेकर कागज देखने तक AI संभालेगा पूरा काम...ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की भी लेगा क्लास...जी हां, और ये सब कुछ होने वाला है 25 मई से सिक्किम में. क्योंकि देश के इस उत्तर-पूर्वी राज्य ने ट्रैफिक मैनेजमेंट को पूरी तरह से ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के हवाले करने का फैसला कर लिया है. राज्य में अब ट्रैफिक का संचालन कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए होगा और इसमें इंसान का हस्तक्षेप बेहद कम होगा.
सिक्किम परिवहन विभाग ने गुरुवार को इसका ऐलान करते हुए बताया कि 25 मई से नई व्यवस्था लागू की जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से ट्रैफिक मैनेज कराने का उद्देश्य नियमों के उल्लंघन के मामलों में कमी लाना और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती लाना है.
सिक्किम परिवहन विभाग की तरफ से हुआ ऐलान
सिक्किम की सड़कों पर अब आपको तकनीक का कमाल देखने को मिलने वाला है. दरअसल सिक्किम परिवहन विभाग की ओर से ये ऐलान किया गया है कि राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को शुरू किया जाएगा. इस ऐलान के बाद से अब ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं जो लगातार ट्रैफिक रूल्स को नजरअंदाज करते हैं. ऐसे लोगों को अब अपनी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है. दरअसल अब चालान काटने का का ट्रैफिक पुलिस नहीं बल्कि AI की करेगा और इससे लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक भी बनाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें: Salman Khan अपनी भारी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे एयरपोर्ट, भाईजान के स्वैग ने फैंस का लूटा दिल; देखें Video