Assam Fire: असम के सिल्चर (silchar) में आग ने तांडव मचाया है. यहां एक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में आग लगने से कई स्टूडेंट्स फंस गए हैं. ये इंस्टीट्यूट बिल्डिंग के सबसे ऊपर वाले फ्लोर पर था. इस वजह से स्टूडेंट्स को बाहर निकलने में काफी मशक्त करनी पड़ रही है. मौके पर भगदड़ मची हुई है. बच्चे छत से कूदते हुए देखे जा रहे हैं. ये वीडियो काफी भयावह है और रोंगटे खड़े कर देने वाला है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई बच्चे सीढ़ी की मदद से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं. सीढी छोटी है जिसकी वजह से मदद में देरी हो रही है. इसके अलावा कई स्टूडेंट्स अपने बैग, जरूरी सामान को आग से बचाने के लिए छत से नीचे फेंक रहे हैं. ये वीडियो वाकई रूह कंपा देने वाला है.
ये भी पढ़ें: Haryana के Nuh में जिंदा जलने से 8 लोगों की मौत, 24 बुरी तरह झुलसे...जानें क्या है मामला