Arunachal and Sikkim Elections: अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है. अरुणाचल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 32 और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) आठ सीट पर आगे है. वहीं, सिक्किम में सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) को रुझानों में फिर बहुमत मिल गया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली है.
बता दें कि अरुणाचल और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को एक चरण में वोटिंग हुई थी.बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में 60 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह छह बजे कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई. भाजपा ने 12 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली है. पीपीए तीन और एनसीपी तीन पर बढ़त लिए है. कांग्रेस इस पूर्वोत्तर राज्य में महज एक सीट पर आगे है.
सिक्किम में पूर्व मुख्यमंत्री और एसडीएफ सुप्रीमो पवन कुमार चामलिंग नामचेयबुंग सीट पर एसकेएम उम्मीदवार राजू बसनेत से 546 मतों से पीछे हैं. चामलिंग पोकलोक-कामरंग विधानसभा क्षेत्र में भी एसकेएम के भोजराज राय से 1,057 मतों से पीछे हैं.
(भाषा इनपुट पीटीआई से)
इसे भी पढ़ें- History 02 June: Sex Workers से जुड़ा है आज का दिन...देखें इतिहास