Kanchanjunga Express Train: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार की सुबह एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. इस भीषण हादसे पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'पिछले 10 सालों में, मोदी सरकार रेल मंत्रालय के 'पूरी तरह से कुप्रबंधन' में लगी हुई है. मोदी सरकार ने रेल मंत्रालय को ‘कैमरा-ड्रिविन’ सेल्फ प्रमोशन के प्लेटफॉर्म में बदल दिया है.'
ममता बनर्जी ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "रेलवे विजन लेस हो गया है. रेल मंत्रालय को सिर्फ उद्घाटन के वक्त दिखाई देता है और सुंदरीकरण की बातें होती हैं, लेकिन रेल मंत्रालय यात्रियों की सुविधा की परवाह नहीं करता है."
राहुल गांधी ने इस हादसे को दुखद बताया है. राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी और मोदी सरकार को इन दुर्घटनाओं पर जवाबदेह बना कर रहेगी.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "पश्चिम बंगाल में कंचनजंघा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है."
कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे पर कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी की ओर से हम अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। सभी घायलों के स्वस्थ लाभ की प्रार्थना करते हैं. पिछले 10 वर्षों में रेल दुर्घटनाओं में जो वृद्धि हुई है वो केंद्र सरकार की रेलवे के प्रति कुप्रबंधन और लापरवाही का नतीजा है."
पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा पश्चिम बंगाल में हुआ है, इसलिए ममता बनर्जी समझेंगी. वहीं, राबड़ी देवी ने हादसे के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.
रेलवे के मुताबिक़ इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 50 लोग घायल हुए हैं.
इसे भी पढ़ें- Kanchanjunga Express Train Accident: 'यह राजनीति करने का समय नहीं', ट्रेन हादसे पर बोले रेल मंत्री