General Elections: '300 सीट मिली तो राम मंदिर बनवा दिया, 400 सीट आएंगी तो कृष्ण जन्मभूमि बनेगी..' ये स्टेटमेंट असम CM हिमंता बिस्वा सरमा ने दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस बार अगर 400 सीटें मिलती हैं तो कृष्ण जन्मभूमि, ज्ञानवापी मस्जिद की जगह मंदिर बनेगा.
इसके अलावा हिमंता ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर भी कहा कि उसे वापस भारत में शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के शासन काल में बताया गया कि कश्मीर भारत में भी है और पाकिस्तान में भी है. संसद में कभी चर्चा नहीं हुआ कि कश्मीर के हिस्से वाला कश्मीर भारत से लिया गया है. PoK में इस समय लोग हर दिन पाकिस्तान के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. मोदी जी को अगर 400 सीटें मिलती हैं तो PoK भी भारत में आ जाएगा.'
इसे भी पढ़ें- Yogi Vs Kharge: राम भक्त और राम द्रोही...देखें योगी और खरगे के बीच वार-पलटवार