Kanchanjunga Express:पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त में 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे चार बोगियां पटरी से उतर गईं. फिलहाल, घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
हादसा इतना भयंकर था कि ट्रेन का पिछला हिस्सा मालगाड़ी पर चढ़कर हवा में लटक गया और जो बोगियां पटरी से उतरीं, वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. इस हादसे को जिसने भी देखा, उसकी रूह कांप गई.
घटनास्थल पर स्थानीयों ने रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी भूमिका निभाई. अभी भी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.
एक स्थानीय ने बताया कि साढ़े आठ बजे के करीब ये रेल हादसा हुआ. इसके बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन को भी सूचित किया गया. सभी ने मिलकर रेस्क्यू शुरू किया.
इसे भी पढ़ें- Kanchanjunga Express Train हादसे के बाद 19 ट्रेनों का रूट बदला, यहां देखिये पूरी लिस्ट