मणिपुर के नारानसेना इलाके में आधी रात से लेकर सुबह 2.15 बजे तक कुकी उग्रवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवानों की जान चली गई. ये जवान राज्य के बिष्णुपुर जिले के नारानसेना इलाके में तैनात सीआरपीएफ की 128वीं बटालियन के थे. ये जवान चुनाव ड्यूटी में तैनात थे. कल हुए मतदान में लोगों ने काफी उत्साह दिखाया और त्रिपुरा-मणिपुर में मतदान प्रतिशत ज्यादा रहा था.