Himanta Biswa on Surgical Strike: Revanth Reddy on Surgical Strike: 'सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी या नहीं, पुलवामा आतंकी हमला इंटेलिजेंस का फेलियर था...' ये सवाल तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने उठाए हैं. अब उनकी टिप्पणी पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा, 'सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आज PoK में भारत के झंडे लहर रहे हैं...सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाना छोड़ दें, थोड़े ही साल में PoK भी हमारे देश में आ जाएगा.'
दरअसल, तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए कहा है कि बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया था. उन्होंने कहा,'सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता है. किसी को इस बारे में नहीं पता है.'
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: 'इंदिरा गांधी से सीखनी चाहिये ये तीन बातें...', प्रियंका की पीएम मोदी को सलाह