Kanchanjunga Express Train: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हुई है और करीब 50 लोग घायल हुए हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे चार बोगियां पटरी से उतर गईं. फिलहाल, घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है. NDRF की टीम मलबा हटाने में लगी हुई है. उधर, दिल्ली में भारतीय रेलवे के अधिकारी पश्चिम बंगाल में दुर्घटना स्थल पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं.
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं CEO जया वर्मा सिन्हा ने बताया, '17 जून की सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस जो अगरतला से सियालदह जा रही थी, उसे पीछे से मालगाड़ी ने सिग्नल को तोड़ते हुए टक्कर मारी है. ट्रेन के पीछे का गार्ड का डिब्बा, दो पार्सेल वैन और जनरल डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं. बचाव अभियान जारी है. रेलवे के ADRM, जिला और राज्य प्रशासन, NDRF, आर्मी बचाव कार्य के लिए वहां पहुंच गए हैं. लगभग 50 लोग घायल हैं, उनका इलाज चल रहा है. उन्हें ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आई हैं, उनका इलाज अच्छी तरह से जारी है.'
उन्होंने बताया कि 'अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है. साथ ही उन्हें पूरी चिकित्सीय सुविधा पहुंचाई जाएगी. हमने हेल्पलाइन, हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं, जिससे यात्रियों के परिजन उनके बारे में जानकारी ले सकें. यह ट्रेन अगरतला से सियालदह जा रही थी, इसलिए मार्ग के हर स्टेशन पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है.'
इसे भी पढ़ें- Kanchanjunga Express Accident: मदद के लिए आगे आया PMO, मृतकों के परिजनों और घायलों को मिलेगी इतनी राशि