देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को सुबह से लगातार रुक-रुक कर हल्की बारिश (Delhi Receives Light Rains) होती रही, जिससे तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 3.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इसके बाद भी शाम को कई इलाकों में बारिश होती रही.
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्से और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों के साथ-साथ उत्तरी मध्य प्रदेश में 30 जनवरी को भी हल्की बरिश का अनुमान है.
यहां भी क्लिक करें: Beating Retreat: 300 साल पुरानी परंपरा, जानें भारत में कब से हुई 'बीटिंग द रिट्रीट' सेरेमनी की शुरुआत