IMD Rain Alert : उत्तर भारत के राज्यों को चिलचिलाती (Weather Update) गर्मी से जल्द राहत मिलनेवाली है. मौसम विभाग की माने तो जल्द ही बारिश होनेवाली है, इसको लेकर IMD ने अलर्ट भी जारी किया है. ये बारिश पश्चिमी हिमालय और उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में होगी. मौसम विभाग ( IMD Rainfall Alert, ) का कहना है कि पूर्वी भारत में हीटवेव शनिवार के बाद खत्म हो जाएगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं नार्थ ईस्ट के अधिकांश राज्यों में आने वाले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
IMD के मुताबिक, पूर्वी भारत, मध्य भारत, पूर्वी यूपी, महाराष्ट्र के अंदरुनी इलाकों में अधिकतम तापमान 40-44 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पश्चिमी हिमालयी के क्षेत्र में तापमान 12-25 डिग्री सेल्सियस रहा. पूर्वी भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान औसत से 4 से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, ओडिशा आदि में हीटवेव की स्थिति बरकरार है. यहां अब बारिश होनेवाली है.