NISAR satellite: प्राकृतिक आपदाओं (Natural disasters) से दुनिया को बचाने वाला NISAR सैटेलाइट गुरुवार को बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचा जिसे रिसीव करने खुद इसरो प्रमुख जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी पहुंचे. NISAR सैटेलाइट को नासा और इसरो (NASA and ISRO) ने मिलकर तैयार किया है जो बाढ़, आग, भूस्खलन, भूकंप, तूफान और चक्रवात जैसी आपदाओं की जानकारी पहले ही दे देगा.
10 हजार करोड़ रुपये की लागत से तैयार NISAR सैटेलाइट को साल 2024 में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल बेंगलुरू के यूआर राव सैटेलाइट सेंटर में इसे रखा गया है जिसके कुछ टेस्ट किए जाएंगे. इसकी खासियत ये है कि ये दिन और रात दोनों समय काम करने में सक्षम है.