स्विस फार्मा कंपनी (Swiss pharma company) नोवार्टिस (Novartis) ने एक झटके में लगभग 8000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया. कंपनी ने दुनियाभर में मौजूद अपनी अलग-अलग ब्रांचों से ये छंटनी की है, और इस कदम को री-स्ट्रक्चरिंग करार दिया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, कॉस्ट कटिंग का हवाला देते हुए कंपनी ने 8000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ये भी पढ़ें: आकाश के बाद ईशा को कारोबार सौंप सकते हैं मुकेश अंबानी, बन सकती हैं Reliance Retail की चेयरपर्सन
बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने इस छंटनी पर कहा है कि हमने दुनियाभर (Globally) में अपनी ब्रांचों में से 7 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की योजना बनाई थी, जिसके चलते यह कदम उठाया गया है. कंपनी की ओर से बयान जारी कर छंटनी (Lay-Off) के इस फैसले को री-स्ट्रक्चरिंग बताया गया है.
छंटनी (Lay-off) को लेकर जारी एक रिपोर्ट की मानें तो नोवार्टिस कंपनी की अलग-अलग देशों में स्थित ब्रांचों में लगभग 1,08,000 कर्मचारी काम करते हैं. जबकि, नोवार्टिस के स्विटजरलैंड स्थित ब्रांच में जहां 11,600 कर्मचारी काम करते हैं, उनमें से 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की गई है. जबकि वैश्विक स्तर पर लगभग 8,000 कर्मचारियों की छंटनी की गई.
कर्मचारियों (employees) को भेजे गए ईमेल में कंपनी के चीफ वास नरसिम्हन ने कहा कि यह छंटनी री-स्ट्रक्चरिंग पुश का हिस्सा है. नरसिम्हन ने कहा है कि कंपनी को नया रूप देने के लिए इस तरह का कठोर कदम उठाना जरूरी है. नोवार्टिस की योजना के मुताबिक री-स्ट्रक्चरिंग कार्यक्रम के तहत कंपनी का लक्ष्य साल 2024 तक 1 अरब डॉलर की बचत करने का है. नरसिम्हन ने कहा कि जहां भी कर्मचारियों की संख्या अधिक होगी, वहां छंटनी की जाएगी.