दिल्ली मेट्रो पैसेंजर्स अब व्हाट्सएप पर ही दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन्स की टिकट बुक कर सकते हैं. DMRC ने मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए +91 9650855800 एक नंबर जारी किया है जिसे आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं. इस नंबर पर पैसेंजर्स को 'Hi' लिखकर भेजना होगा या स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके आसानी से मेट्रो टिकट खरीदने के लिए क्यूआर कोड भी स्कैन कर सकते हैं.
एक यूजर एक बार में मैक्सिमम 6 क्यूआर टिकट तैयार कर सकता है. हालांकि, व्हाट्सएप टिकटिंग में टिकट कैंसिल करने की परमिशन नहीं होगी. क्रेडिट/डेबिट कार्ड के ट्रांजेक्शन पर मामूली फैसिलिटी फीस लागू होगी जबकि UPI based लेनदेन के लिए कोई फैसिलिटी फीस नहीं देनी होगी.
Appple- DuckDuckGo में नहीं बनी बात! iphone में Google ही मिलेगा