Covid: चीन (China) में कोरोना से हाहाकारम मचा हुआ है. भारत में इसके असर दिखने शुरू हो गए. भारत सरकार (Indian government) ने फैसला किया है कि अब चीन से आने वाले हर शख्स की एयरपोर्ट (airport) पर जांच (covid test) की जाएगी. इसके साथ ही देश के हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग (Random Sampling of International Travelers) भी शुरू हो गई है. दरअसल केंद्र सरकार ने राज्यों को कोरोना से सभी मामलों की जहां तक संभव हो जीनोम सिक्वेंसिंग कराने को कहा था.
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: COVID 19: चीन के खतरनाक वैरिएंट 'BF7' की भारत में एंट्री! वडोदरा में मिला पहला केस