रविवार को पीएम मोदी (PM Modi) दिल्ली-मुबंई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) के पहले फेज का उद्घाटन करने जा रहे हैं. दिल्ली-दौसा-लालसोट तक के पहले खंड का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, जिसके बाद राजधानी दिल्ली से जयपुर पहुंचे में मात्र साढ़े 3 घंटे का समय लगेगा.
बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे मोदी सरकार का एक महत्वाकांक्षी इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 246 किलोमीटर लंबे दिल्ली-दौसा-लालसोट फेज का निर्माण 12,150 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से हुआ है. बता दें कि दिल्ली-मुंबई देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे होगा. इसकी लंबाई 1368 किलोमीटर है.
यहां भी क्लिक करें: Tripura Elections: त्रिपुरा में बोले पीएम, लेफ्ट-कांग्रेस ने किया विश्वासघात, हम निभा रहे HIRA का वादा