चुनाव आयोग ने अब शिवसेना (Shiv Sena) के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट को 'तलवार और ढाल' (Sword and Shield) का चुनाव चिह्न जारी किया है. इससे पहले सोमवार को आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को 'बालासाहेबआंची शिवसेना' पार्टी का नाम दिया था और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट को शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे नाम मिला है.
दरअसल सोमवार को उद्धव व शिंदे गुट ने चुनाव आयोग (election Commission) को तीन-तीन नाम व चुनाव चिन्ह प्रदान किए थे. जिसमें चुनाव आयोग ने शिंदे गुट के चुनाव चिन्ह वाले तीनों विकल्पों को अस्वीकार कर दिया था. आयोग ने शिवसेना(Shiv Sena) के प्रतिद्वंदी गुट के दिए गदा व त्रिशूल को चुनाव चिन्ह के रूप में आवंटित करने से मना कर दिया.
धार्मिक चिन्ह होने का हवाला
इसके पीछे आयोग इनके धार्मिक चिन्ह होने का हवाला दिया. इसके बाद आयोग ने शिंदे गुट के द्वारा भेजे तीसरे चिन्ह उगता सूरज को डीएमके पार्टी के चुनाव चिन्ह (election symbol) जैसा दिखने के कारण अस्वीकार कर दिया. यही वजह थी कि सोमवार को शिंदे गुट को चुनाव चिन्ह आवंटित नहीं हो पाया था.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav Funeral : पंचतत्व में विलीन हुए 'नेताजी', आंखों में आंसू लिए सैफई में उमड़ा जनसैलाब
8 अक्टूबर को फ्रीज हुआ था शिवसेना का सिंबल
चुनाव आयोग द्वारा नाम दिए जाने के बाद बीते दिन एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने ट्वीट कर कहा था कि, आखिरकार हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे के हिंदुत्व आदर्शों की जीत हुई. हम उनके आदर्शों के उत्तराधिकारी हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने शनिवार (8 अक्टूबर) को शिवसेना (Shiv Sena) का धनुष और बाण का चुनाव चिह्न फ्रीज कर दिया था. इसके बाद दोनों गुटों से दल के लिए नए नाम और सिंबल देने को लिए कहा गया था.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav: अखिलेश ने डिंपल संग पूरी की अंतिम संस्कार से पहले की विधियां, सैफई में उमड़ा जनसैलाब
3 नवंबर को है अंधेरी ईस्ट विधानसभा का उपचुनाव
महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. यह सीट शिवसेना विधायक रमेश लटके के निधन के बाद से खाली है. 14 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख है. 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. 6 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. उद्धव ठाकरे गुट उपचुनाव लड़ रहा है. शिंदे गुट की सहयोगी बीजेपी ने भी चुनाव लड़ने का फैसला किया है.