कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों के बीच ICMR ने इस वेरिएंट का पता लगाने वाली पहली स्वदेशी किट को मंजूरी दे दी है, जिसका नाम Omisure है और इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है.
खबरों के मुताबिक, टाटा मेडिकल की इस RT-PCR OmiSure किट को 30 दिसंबर को ही मंजूरी मिल गई थी.
फिलहाल भारत में ओमिक्रॉन के संक्रमण का पता लगाने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल किया जा रहा है. उस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका कंपनी Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है. ये किट एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाती है.