PNB Fraud Scam में भगोड़े हीरा कारोबारी Nirav Modi को भारत लाने की कवायद तेज हो गई है. CBI एक-एक नीरव के उन करीबियों को अपने शिकंजे में ले रही है जिनके तार कहीं न कहीं PNB फ्रॉड स्कैम से जुड़े हैं. अब CBI ने नीरव मोदी की कंपनी फायरस्टार डायमंड्स में डिप्टी जनरल मैनेजर के तौर पर काम कर चुके सुभाष शंकर परब (Subhash Shankar Parab) को दबोचा है. CBI की टीम उसे मिस्र (Egypt) की राजधानी काहिरा (Cairo) से गिरफ्तार कर मुंबई (Mumbai) लेकर आई है. इसके बाद से अब ये चर्चा तेज हो गई है कि नीरव मोदी भी जल्द भारत लाया जाएगा.
ये भी पढ़ें| Bloomberg Billionaires List: एक दिन में कमाए 65 हजार करोड़,Gautam Adani बने दुनिया के छठे सबसे रईस शख्स
आइए एक बार जान लेते हैं कि नीरव मोदी को भारत लाने की पूरी प्रक्रिया क्या है और इसमें अभी क्या पेंच फंसा हुआ है.