अगर आप कोलकाता से सिक्किम जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. कोलकाता से सिर्फ एक घंटे में अब आप सिक्किम की वादियों में पहुंच सकते हैं. दरअसल, छह महीने के बाद कोलकाता-सिक्किम की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हुई है. कोलकाता और दिल्ली से सिक्किम के पाक्योंग हवाई अड्डे के लिए सप्ताह में 5 दिन फ्लाइट है और ये सर्विस 31 मार्च से शुरू हुई है.
बात अगर कोलकाता से सिक्किम के पाकयोंग के हवाई यात्रा किराए की करें तो ये भी बहुत अधिक नहीं है. इंडिगो, स्पाइसजेट, एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानों पर, वन साइडेड फेयर 4,900 रुपये से लेकर 5,600 रुपये तक है.बता दें कि गंगटोक से 31 किमी दूर, पाक्योंग हवाई अड्डा 4,646 फीट की ऊंचाई पर बना है और यह नॉर्थ-ईस्ट इंडिया का पहला ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट है.
CBSE Exam Pattern: खबर है खास जो कराएगी आपको पास....सीबीएसई ने बदल दिया एग्जाम पैटर्न