'वारिस पंजाब दे' का मुखिया और अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को गिरफ्तार करने की कोशिशें सोमवार यानी 20 मार्च को भी जारी है. अलगाववादी नेता अमृतपाल सिंह के खिलाफ दो हेट स्पीच के भी मामले दर्ज हैं. भड़काऊ भाषण देने पर आईपीसी(IPC) की धारा 153A और 153AA के तहत मामला दर्ज किया गया है. खबर है कि अमृतपाल सिंह पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट यानी NSA के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है. दरअसल, उसके 4 करीबियों पर भी एनएसए के तहत कार्रवाई हुई है.
ये भी देखे: दिल्ली समेत कई राज्यो में फिर हो सकती है बारिश, ओले गिरने की भी संभावना
आर्म्स एक्ट के तरह भी केस दर्ज
आनंदपुर खालसा फोर्स (Anandpur Khalsa Force) से जुड़े लोगों से जब्त अवैध हथियारों को लेकर अमृतपाल सिंह समेत कई समर्थकों पर आर्म्स एक्ट(arms act) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़े:PM के इशारे पर बोल रही हैं ममता, राहुल की छवि खराब करने के लिए हुई है डील- कांग्रेस