NTA Exam 2024 Calendar Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अगले साल आयोजित होने वाली मेडिकल और इंजिनयरिंग के साथ बड़ी प्रवेश परीक्षाओं की तिथियों का ऐलान कर दिया है. साल 2024 में जेईई मेन एग्जाम सेशन-एक (JEE Main Exam Session-1) को 24 जनवरी से 1 फ़रवरी के बीच आयोजित होगी. वहीं सेशन - 2 परीक्षा 1 अप्रैल से 15 अप्रैल के बीच होगी. इसी के साथ नीट यूजी की प्रवेश परीक्षा (neet ug entrance exam on 5th may) 5 मई को आयोजित की जाएगी. सीयूईटी यूजी (CUET UG) परीक्षा की बात करें तो इन परीक्षाओं का आयोजन 15 से 31 मई के बीच किया जाएगा।. सीयूईटी पीजी परीक्षाएं 11 से 28 मार्च के बीच होगी.वहीं यूजीसी नेट सेशन-1 परीक्षाओं का आयोजन अगले वर्ष 10 जून से 21 जून 2024 को किया जाएगा.