NTPC Engineering Executive Trainee EET 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन यानी NTPC ने GATE-2023 के माध्यम से इंजीनियरिंग एक्सिक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार एनटीपीसी इंजीनियरिंग एक्जीक्यूटिव ट्रेनी (ईईटी 2023) में रुचि रखता है और पात्रता पूरी करतें हैं वह 6 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2023 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें ये भर्ती GATE 2023 परीक्षा के माध्यम से होगी. कुल 495 पदों पर की जाएगी ये भर्ती की जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं उनके पास रिलेटेड ब्रांच से 4 वर्षीय इंजीनियरिंग डिग्री होना अनिवार्य हैं. इसी के साथ कैंडिडेट को साल 2023 में होने वाली GATE परीक्षा में उपस्थित होना होगा.