NTRO Recruitment 2023: सरकारी नौकरी तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के अंतर्गत काम करने वाली खुफिया एजेंसी NTRO ने भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया. एनटीआरओ ने विभिन्न भाषाओं में एनालिस्ट पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो NTRO की आधिकारिक वेबसाइट ntro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
एनटीआरओ में एनालिस्ट-ए पदों पर कुल 35 वैकेंसी है. इसके अंतर्गत बर्मीज, बलोची, धिवेही, ज़ोन्गखा (dzonkha), नेपाली, पश्तो, पर्सियन/दारी, सिन्हला, तिब्बतियन, असमीज, बंगला, कश्मीरी, मणिपुरी, नागमीज, पंजाबी/ऊर्दू और चाइनीज भाषाओं में भर्तियां होंगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है.
आवेदन की तारीख
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि: 05 मई 2023
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 31 मई 2023
इतनी मिलेगी सैलरी !
एनटीआरओ में भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर 44900 रुपये से 1,42400 रुपये प्रति माह तक सैलरी मिलेगी.
शैक्षिक योग्यता?
उम्मीदवारों के पास संबंधिष विषय के साथ ग्रेजुएट्स डिग्री होनी चाहिए. या किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री के साथ संबंधित भाषा में दो साल का डिप्लोमा या कैंडिडेट की नेटिव लैंग्वेज हो और उसमें प्रोफिसिएंसी हो.
एनालिस्ट-ए पद के लिए उम्र सीमा
इसके लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी.
कैसे होगा सेलेक्शन?
एनालिस्ट-ए पद के लिए सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के बाद होगा. लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी.