हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, मंगलवार को खट्टर सरकार ने राज्य सरकार की बस सर्विस को जिले में भी से बहाल कर दिया है. जिसके बाद लोगों के लिए यहां से आने-जाने की सुविधा शुरू हो चुकी है.
इससे पहले इलाके में तनाव को कम करने के लिए सोमवार को कर्फ्यू में चार घंटे की ढील दी गई थी. इस दौरान ATM और बैंक भी खुले रहे, लोगों ने शांतिपूर्वक तरीके से अपने रोजमर्रा के काम निपटाए, वहीं अब बस सर्विस शुरू होने से लोग राहत की सांस भी ले रहे हैं.
बता दें कि 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़क गई थी. जिसके बाद यहां दो समुदायों के बीच जमकर बवाल मचा. इस दौरान 6 लोगों की मौत भी हो गई थी. मरने वालों में 4 आम नागरिक और 2 पुलिसकर्मियों भी शामिल थे.