पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी (Prophet comment row) कर देशभर में विरोध (Protets) का सामना कर रहीं, निलंबित BJP प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur sharma) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे के बाद अब नूपुर पर बंगाल में भी केस दर्ज (FIR) हो गया है. टीएमसी (TMC) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने पूर्व मिदनापुर (East Midnapur) के कोंटाई थाने में FIR दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें: Gold Smuggling Case: रो पड़ीं आरोपी स्वप्ना सुरेश, कहा- मुझे मार दो ताकि कहानी ही खत्म हो जाए
नूपुर पर महाराष्ट्र के इन थानों में FIR
इससे पहले महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस ने नूपुर शर्मा को सोमवार को ही बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है. वहीं, ठाणे में मुंब्रा पुलिस ने भी नूपुर शर्मा को 22 जून को पेश होने का निर्देश दिया है.
इसी मामले में आरोपों का सामना कर रहे बीजेपी नेता नवीन जिंदल को भी भिवंडी पुलिस ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित विवादास्पद ट्वीट पर 15 जून को अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
दिल्ली में भी दर्ज है FIR
इसके अलावा नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ दिल्ली में भी केस दर्ज है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यति नरसिंहानंद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. इन सभी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और भड़काऊ मैसेज पोस्ट और शेयर करने का आरोप है.