पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी के बाद से जान की धमकियों का सामना कर रही बीजेपी की सस्पेंडेड नेता नूपुर शर्मा को पर्सनल गन रखने की इजाजत मिल गई है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि विवाद के बाद से ही नूपुर शर्मा अंडरग्राउंड हैं.
इससे पहले अगस्त में सुप्रीम कोर्ट ने माना कि नूपुर शर्मा की जान को खतरा है और देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके खिलाफ केसों को क्लब कर दिया, ताकि उन्हें जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सभी राज्यों में जाने की जरूरत ना पड़े. वहीं चौतरफा विरोध और विवाद के बाद ही शर्मा ने अपना बयान वापस ले लिया था.