Guru Tegh Bahadur Jayanti 2022: गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती के मौके पर आज रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) लाल किले (Lal Quila) से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. हालांकि PM मोदी लाल किले की प्राचीर से नहीं, बल्कि लॉन से राष्ट्र को संबोधित करेंगे. दरअसल लाल किले से ही मुगल शासक औरंगजेब (Aurangzeb) ने 1675 में सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादुर को फांसी देने का आदेश दिया था, यही कारण है कि लाल किले को गुरु तेग बहादुर की 400 वीं जयंती के आयोजन स्थल के रूप में चुना गया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवसर पर एक खास सिक्का और डाक टिकट भी जारी करेंगे. आज यानी गुरुवार के कार्यक्रम में 400 सिख संगीतकारों द्वारा परफॉर्मेंस दी जाएगी और लंगर भी होगा. बुधवार शाम यहां मौजूद हर कोई लेजर लाइट शो को देख आकर्षित हो रहा था. इस शो के जरिए सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के बारे में बताया गया.
यह भी पढ़ें: Punjab में चुनाव और PM मोदी ने अफगानिस्तान के सिख नेताओं से की मुलाका
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में 1000 जवान और अन्य एजेंसियों के लोग शामिल होंगे. लाल किला परिसर में सैकड़ों CCTV कैमरे लगाए गए हैं.