Odd-Even Rules in Delhi: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण का प्रकोप बरकरार है. इस बीच देश की टॉप कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई की. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने ऑड-इवन नियम को लेकर कहा कि प्रदूषण से निपटने के लिए ऑड-ईवन जैसी योजनाएं महज एक दिखावा है.
सुनवाई को दौरान टॉप कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए आप क्या कर रहे हैं? हालांकि इस दौरान कोर्ट ने सरकार को सुझाव भी दिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण पर कोर्ट के दिए गए सुझावों को पहले हम स्टडी करेंगे. उसके बाद ही ऑड-ईवन को लागू किया जाएगा.
बता दें इससे पहले सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 13 से 20 नवंबर से ऑड-इवन लागू करने का आदेश दिया था.