Odd-Even: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है जिसमें कहा गया है कि ऑड-ईवन फॉर्मूला फेल नहीं हुआ है और इस स्कीम के कई फायदे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसका सकारात्मक असर पड़ता है और सड़कों पर भीड़भाड़ कम होती है साथ ही ईधन की खपत 15 फीसदी तक कम हो जाती है.
दिल्ली सरकार के अलावा दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति ने भी सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है जिसमें स्मॉग टावर्स को लेकर कहा गया है कि इसका असर सीमित क्षेत्र तक ही होता है.
आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण को देखते हुए ऑड ईवन का फॉर्मूला 13 से 20 नवंबर तक लागू करने की बात कही गई थी. दिल्ली में पहले ही ग्रैप-3 लागू है जिसके तहत ट्रकों और दूसरे भारी वाहनों की एंट्री बैन है साथ ही निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है.