दिल्ली के प्रदूषण पर बड़ा फैसला लेते हुए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन लागू कर दिया है. दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक तक ऑड-ईवन लागू रहेगा. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बुलाई हाई लेवल मीटिंग में दिल्ली सरकार ने ये फैसला किया. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऑड-ईवन लागू करने की बात कही.
बता दें कि दिल्ली में हर गुजरते दिन के साथ प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. इस समय दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई 700 से पार पहुंच चुका है. प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार पर विपक्षी लगातार निशाना साध रहे हैं.
बीती रविवार को दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 लागू कर दिया है. यानी कि इस समय दिल्ली में ट्रकों की एंट्री बैन कर दी गई है. इसके अलावा राज्य सरकारें अतिरिक्त आपातकालीन उपायों पर विचार कर सकती हैं. जैसे कॉलेजों/शैक्षणिक संस्थानों को गैर-आपातकालीन बंद करना और गतिविधियों को बंद करना, पंजीकरण संख्या के आधार पर ऑड-इवेन आधार पर वाहनों को चलाने की अनुमति देना आदि.