Odisha: ओडिशा के जंगल में एक रॉयल बंगाल टाइगर देखा गया है. बताया जा रहा है कि वह अपने लिए उपयुक्त क्षेत्र की तलाश में चार राज्यों में दो हजार किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाघ के मूल क्षेत्र का पता लगाने के लिए उसकी तस्वीरें और अन्य जानकारी भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेजा गया है.
ये जानकारी परलाखेमुंडी डिवीज़न के वन अधिकारी एस. आनंद ने पीटीआई को दी है. उन्होंने बताया कि इस मेल टाइगर के शरीर पर जो धारियां हैं, वैसा ही पैटर्न महाराष्ट्र के एक जंगल में स्पॉट किए गए टाइगर पर भी था. इससे पता चलता है कि वह लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा करके महाराष्ट्र से ओडिशा आया है.
बता दें कि बाघ ने एक गाय पर हमला कर उसे मार दिया है. इसके बाद से ही अनलाबारा गांव के निवासी घबरा गए हैं. ग्रामीण दहशत में आ गए हैं. इसके अलावा बाघ पर वन विभाग की टीम लगातार नजर रख रही है.
परलाखेमुंड के सहायक वन संरक्षक अशोक बेहरा ने बताया कि सीमा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. साथ ही 35 सदस्यों वाली पांच टीमों को भी तैनात किया गया है.
इसे भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: सिल्क्यारा टनल में अगले 5 मीटर तक कोई बाधा नहीं, जानें- कब बाहर आएंगे मजदूर?