ओडिशा के क्योंझर जिले में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत जबकि सात अन्यों के गंभीर रूप से घायल होने का समाचार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार सुबह यात्रियों से भरी एक वैन ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. सभी मृतक गंजम के दिगपहांडी के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बताया गया कि पोदामारी गांव से 20 लोग वैन में सवार होकर जिले के मां तारिणी मंदिर जा रहे और उसी वक्त ये दर्दनाक हादसा हुआ. सात लोगों की तो हादसे के तुरंत बाद ही मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ा.
घायलों को आनन-फानन में घाटगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी देखें: दूषित सिरप पीने से गुजरात में 5 लोगों की मौत, दुकानदार गिरफ्तार