Odisha News: सीबीआई ने ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर एक पोर्ट हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन अधिकारी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. अधिकारी के पास से भारतीय और विदेशी मुद्रा में नकदी जब्त की गई है. स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जारी करने के लिए अधिकारी रिश्वत ले रहा था.
इसके बाद ओडिशा के पारादीप, कटक और बालासोर में आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान सीबीआई को लगभग 17 लाख रुपये नकद मिले. वहीं 20,558 अमेरिकी डॉलर भी जब्त किए गए.
तलाशी के दौरान आरोपी अधिकारी के पास ओडिशा और हैदराबाद में विभिन्न स्थानों पर 5 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेजों समेत कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं.
Sanjay Singh: संजय सिंह की बढ़ीं मुश्किलें! कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा