ओडिशा (Odisa) के कटक (Cuttak) में मकर सक्रांति के मेले (Makar Sankranti Mela) में भगदड़ मचने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि बच्चों समेत कई लोग घायल हो गए. बदांबा-गोपीनाथपुर टी-ब्रिज पर भगदड़ मचने से ये हादसा हुआ. घायलों (Stampede at Makar Sankranti Mela on Cuttak) को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि मकर सक्रांति के पर्व पर बदांबा के सिंहनाथ मंदिर में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस साल मकर सक्रांति का त्योहार 15 जनवरी को मनाया जा रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Makar Sankranti 2023: 14 या 15 जनवरी? किस दिन मनाया जाएगा मकर संक्रांति का त्योहार, जानिये यहां