Odisha Train Accident: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Chief Minister Naveen Patnaik) बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद राहत अभियान का जायजा लेने के लिए विशेष राहत आयुक्त (SRC) कंट्रोल रूम पहुंचे. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि मैंने स्थिति की समीक्षा की है. शनिवार सुबह घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लूंगा.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी रेल हादसे की जगह का जल्द पहुंचेंगे. उन्होंने tweet कर कहा कि मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना के लिए प्रार्थना करता हूं. भुवनेश्वर और कोलकाता से बचाव दल जुटाया गया है. एनडीआरएफ, राज्य सरकार की टीमें और एयरफोर्स भी जुट गई. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.