Odisha Train Accident: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Union Health Minister Mansukh Mandaviya) ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) भुवनेश्वर और कटक मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी. इससे पहले, मांडविया ने कहा था कि राहत अभियान में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों को घटना स्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है.
दरअसल पीएम मोदी ने उन्हें फोन करके उनसे ये सुनिश्चित करने के लिए कहा कि घायलों और उनके परिवारों को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाए. बता दें कि बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए.