Odisha Train Accident: ओडिशा (Odisha) के बालासोर (Balasore) में अब भले ही जीवन पटरी पर लौट रहा हो, लेकिन यहां पिछले दिनों हुए ट्रेन हादसे के बाद पीड़ितों के परिजन अभी भी अपनों के शव (dead body) को तलाश रहे हैं. वहीं अज्ञात शव की पहचान रेलवे के लिए मुसिबत बना हुआ है. शवों को एम्स और पांच अन्य केंद्रों पर रखा गया है. वहीं शवों को लेने आये पीड़ित परिजनों के DNA सैंपल (DNA test) भुवनेश्वर एम्स (Bhubaneswar AIIMS) में लिए जा रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए एक पीड़ित के पिता ने कहा कि अस्पताल ने उन्हें अपने बेटे का शव देने से इनकार कर दिया है, क्यों कि उसकी डीएनए रिपोर्ट अभी बाकी है. वहीं कई लोग अपना डीएनए सैंपल देने के बाद अपने घरों को लौट गए हैं, क्योंकि उनके पास रहने की कोई व्यवस्था नहीं थी, जबकि उनमें से कुछ अपने परिजनों के शव मिलने की उम्मीद खो चुके हैं.
वहीं भुवनेश्वर पहुंचे पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसके बेटे का शव गायब हो गया था. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उनके बेटे के शव का बिहार के किसी शख्स को दे दिया था. बता दें कि इस रेल हादसे में मृतकों की शिनाख्त में काफी दिक्कत आ रही है. इस हादसे में 270 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और एक हजार से अधिक घायल हो गए.