Odisha train crash: ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या 275 से बढ़कर 278 हो गई है, क्योंकि गंभीर रूप से घायलों तीन और यात्रियों की मौत हो गई. पूर्वी मध्य डिविजन के डिविजनल रेलवे मैनेजर (डीआरएम) रिंकेश रॉय हादसे के पीड़ितों के बारे में अपडेट जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि हादसे में करीब 1100 लोग घायल हुए, जिसमें से 900 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने कहा कि ओडिशा के विभिन्न अस्पतालों में अभी भी लगभग 200 लोगों का इलाज चल रहा है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि हादसे में मारे गए 278 लोगों में से177 शवों की पहचान कर उन्हें सौंप दिया गया है या इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. करीब 101 शवों की शिनाख्त होनी बाकी है.
इस बीच, भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने शवों की पहचान के लिए अपने रिश्तेदारों की तलाश कर रहे लोगों के डीएनए नमूने लेने शुरू कर दिए हैं.
एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एम्स के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शवों की पहचान का दावा करने वालों में से अब तक 10 लोगों के डीएनए के नमूने एकत्र किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शवों को अब पांच कंटेनरों में स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां उन्हें लंबे समय तक संरक्षित किया जा सकता है.
अधिकारी ने कहा कि डीएनए नमूने लेने के बाद शवों को उचित लोगों को सौंपने या फिर उनका अंतिम संस्कार करने की अब कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए क्योंकि उन्हें छह महीने तक कंटेनर में रखा जा सकता है.
एम्स में करीब 123 शव आए थे, जिनमें से लगभग 64 की पहचान कर ली गई है. मृतकों में से अधिकतर पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के अलावा ओडिशा के रहने वाले हैं.