ओडिशा के बालासोर में हुआ भीषण ट्रेन हादसे पर दुनिया भर के नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों ने शोक जताया है. नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है कि भारत के ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंद दुखद है. प्रधानमंत्री,भारत सरकार और मृतक के परिवार वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. वहीं यूएस के साउथ एंड सेंट्रल एशिया विभाग की तरफ से जारी शोक संदेश में भी इस ट्रेन हादसे पर मृतक के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई है.
इस दर्दनाक ट्रेन हादसे पर देश और दुनिया भर के नेता और राष्ट्रध्यक्ष शोक जता रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री ने भी इस घटना पर शोक जताते हुए, मृतकों के परिवारवालों के प्रति गहरी संवेदना जताई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात को ही पल पल की जानकारी लेने के साथ हादसे पर शोक जता चुके हैं. वहीं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कंट्रोल रूम में खुद पहुंचकर घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचवाने से लेकर राहत एवं बचाव कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं.
नेपाल और अमेरिका के साथ सिंगापुर ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताया है. सिंगापुर के वित्तमंत्री ने मृतक के परिवार वालों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की है.
गौरतलब है कि शुक्रवार रात बालोसोर के पास तीन ट्रेन आपस में टकरा गई. जिसमे अबतक 233 लोगों की मौत और 900 लोगों के घायल होने की पुष्टि हो चुकी है. हादसे की भयावहता को देख मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जाहिर की जा रही है.