ओडिशा के बालासोर (Balasore, Odisha) में हुए भीषण रेल हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 261 तक पहुंच गई है. हादसे के बाद अब रेल मंत्री समेत कई सियासी दिग्गजों ने घटनास्थल पर पहुंच हालात का जायजा लिया. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी घटनास्थल पर पहुंची इस दौरान रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.
ये भी देखें: बालासोर रेल हादसे में मृतकों की संख्या 238 पहुंची, NDRF के आईजी का आया बयान
ममता बनर्जी ने मृतकों के परिवार वालों को 5-5 लाख रूपए देने की घोषणा की साथ ही सरकारी नौकरी देने का भी ऐलान किया.उधर, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया.
ये भी देखें: हादसे को लेकर TMC ने मांगा रेलमंत्री का इस्तीफा, लगाया क्या आरोप?