Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल जल्द स्वस्थ हों. प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) से इस बारे में बातचीत भी की है और स्थिति का जायजा लिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है.