Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे से सबक लेते हुए रेलवे ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा फैसला किया है. रेलवे बोर्ड ने शनिवार को अपनी सभी सिग्नलिंग रूम को डबल लॉक’ करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने ट्रेन की आवाजाही शुरू करने के लिए प्रोटोकॉल को और मजबूत करने के भी निर्देश जारी किए है.
बोर्ड ने ट्रेन कंट्रोलिंग मैकेनिज्म, रिले हट्स हाउसिंग सिग्नलिंग और टेलीकम्युनिकेशन इक्विपमेंट ऑफ लेवल-क्रॉसिंग और पॉइंट और ट्रैक सर्किट सिग्नल के साथ सभी रिले रूम के लिए डबल-लॉकिंग व्यवस्था लागू करने के आदेश दे हैं. रेलवे के एक आधिकारी के मुताबिक यह डबल लॉकिंग सिस्टम सुनिश्चित करेगा कि कोई भी बिना इजाजत के सिग्नलिंग कक्ष या दूसरे स्थानों पर नहीं पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें: बालासोर रेल हादसे ने उजाड़े कई परिवार, बुजुर्ग के दो बेटे और दामाद की हुई मौत
आदेश में कहा गया है कि स्टेशन यार्ड में लेवल क्रॉसिंग गेट, सिग्नलिंग कक्ष और टेलीकम्युनिकेशन उपकरण को रिले हट के रूप में माना जाना चाहिए. जब तक डबल-लॉक सिस्टम नहीं मिल जाता है. तब तक वर्तमान सिंगल लॉक की चाबी स्टेशन मास्टर के पास रहेगी. इसके साथ ही आदेश में आगे कहा गया है कि स्टेशन रिले रूम की तरह ही स्टेशन मास्टर की ओर से चाबी जारी करने और जमा करने की पूरी जानकारी रखनी होगी.
बता दें कि ओडिशा के बालासोर के भीषण ट्रेन हादसे में करीब 280 लोगों की जान गई थी. और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए थे. जिसको लेकर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए थे. जिसके बाद से ही रेलवे सतर्क है.