Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर (Balasore) में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के बाद अब ट्रैक के मरम्मत का काम (Restoration work) जारी है. युद्धस्तर पर दुर्घटनाग्रस्त कोचों को हटाया जा रहा है, और पटरियां बिछाने के साथ-साथ बिजली के खंबे और तार लगाए जाने का काम हो रहा है. रेल मंत्रालय (ministry of Railways) के मुताबिक, साइट पर एक हजार से ज्यादा मजदूर काम कर रहे हैं. काम में तेजी लाने के लिए 7 पोकलिन मशीनों, 5 जेसीबी और 2 बड़ी क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है.
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अभी तक हादसे वाली जगह पर जमे हुए हैं. वो शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचे थे. अश्विनी वैष्णव ने पहले बताया था कि हावड़ा-चेन्नई रेल रूट को ठीक करने का काम बुधवार देर शाम तक पूरा होने के आसार हैं. फिलहाल बालासोर रूट पर ट्रेनों को या तो रद्द किया गया है या जरूरी ट्रेनों को दूसरे रूट से भेजा जा रहा है.
बता दें कि बालासोर के बहानागा बाजार स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई थी. इस ट्रेन के कुछ कोच बगल से गुजर रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से भी टकराए थे. हादसे में अबतक 288 लोगों की मौत की खबर है. जबकि करीब 1100 लोगों के घायल हुए हैं.